डिजिटल पेमेंट को तेजी देने के लिए कैट ने आज दिल्ली में किया डिजिटल रथ लांच 10 लाख व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने का लक्ष्य
डिजिटल पेमेंट को तेजी देने के लिए कैट ने आज दिल्ली में किया डिजिटल रथ लांच
10 लाख व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने का लक्ष्य
देश भर में डिजिटल पेमेंट को तेजी से बढ़ावा देने और अपनाने हेतु कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नेमास्टरकार्ड के साथ संयुक्त रूप से आज नई दिल्ली में अपने " कैश लेस बनो इंडिया " राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत एकडिजिटल रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा की यह अभियान देश भर में डिजिटल पेमेंट को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहितकरेगा ! डिजिटल रथ आगामी 30 जनवरी तक देश भर में लगभग 10 लाख लोगों से डिजिटल पेमेंट हेतु संपर्क करेगा !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैश लेस बनो इंडियाअभियान के इस चरण में यह रथ ग्वालियर, झाँसी, कानपुर, कोलकाता,पॉन्डिचेरी,नागपुर,भोपा ल, पुणे, नवी मुंबईऔर मुंबई शहरों में जायेगा ! प्रत्येक शहर में कैट के व्यापारियों की टीम स्थानीय व्यापारिक संगठनों के माध्यम सेअधिक से अधिक व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रेरित करेगी ! वहीँ देश के अन्य शहरों में भी यहअभियान साथ साथ चलाया जायेगा ! इस अभियान के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट से जुड़ने वाले व्यापारियों एवं डिजिटलपेमेंट से लेन देन करने वाले उपभोक्ताओं को ड्रा के माध्यम से प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे !
श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीड़ की हड्डी है और इस वजह से यहअभियान व्यापारी वर्ग के बीच लेन-देन को और अधिक विश्वसनीय एवं पारदर्शी बनाएगा तथा टेक्नोलॉजी के उपयोगसे व्यापारी डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ ले सकेंगे ! उन्होंने कहा की ऐसे समय में जब देश डिजिटल इंडिया की ओरबढ़ रहा है ऐसे में डिजिटल पेमेंट इसका मुख्य केंद्र है और कैश लेस बनो इंडिया अभियान व्यापारियों को डिजिटलपेमेंट से पूरे तौर पर जोड़ेगा !
उन्होंने कहा की डिजिटल अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बहुत ही अहम् रोल है क्योंकि उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क होनेके कारण व्यापारी अर्थव्यवस्था के केंद्र में है ! नोटबंदी से लेकर अब तक पिछले एक वर्ष में कैट ने देश भर में डिजिटलपेमेंट को अपनाये जाने हेतु लगातार बड़ी संख्या में देश भर में सेमिनार, वर्कशॉप एवं सम्मेलन आयोजित करते हुएडिजिटल पेमेंट का एक वातावरण तैयार किया है ! डिजिटल रथ के माध्यम से अब और अधिक तेजी से व्यापारियों कोइस मुद्दे से जोड़ा जा सकेगा !
मास्टरकार्ड के वाईस प्रेजिडेंट श्री रोहन मिश्रा ने कहा की कैट के साथ मिलकर हम संयुक्त रूप से भारत को एक कैशलेस सोसाइटी में परिवर्तित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और छोटे व्यापारी नकद आधारित अर्थव्यवस्था सेनकद रहित अर्थव्यवस्था तक देश को ले जाने में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं ! मास्टरकार्ड ने वर्ष 2020 तक भारतमें 4 करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है !
______________________________ ______________________________ _____________________
अधिक जानकारी के लिए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल से +91-9891015165 पर संपर्क करने की कृपा करें!
Comments
Post a Comment