आमंत्रण मीटिंग / कैंडल मार्च स्थान - जंतर मंतर, नई दिल्ली 22 फरवरी 2016, समय –3 PM लोकपाल बिल को लागू कराने के लिए
Dear Team Member
प्रार्थना/ कैंडल मार्च /धरना /असहयोग आन्दोलन
कार्यक्रम विवरण –
# मीटिंग / कैंडल मार्च स्थान - जंतर मंतर, नई दिल्ली 22 फरवरी 2016, समय –3 PM
# प्रार्थना सभा /धरना स्थान - जंतर मंतर, नई दिल्ली 23 फरवरी 2016 ,समय –11 AM से 28/02/2016 तक
# अन्ना जी के निर्देश पर अन्ना समर्थकों द्वारा लोकपाल बिल लागू करानें के लिए 23 फ़रवरी से प्रधानमंत्री निवास पर दोपहर 1 बजे प्रतिदिन गिरफ्तारी
श्रीमान महोदय
समाजसेवी अन्ना हजारे जी के निर्देश पर गैर राजनैतिक अन्ना हजारे समर्थक जिन्होंने स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र दिया कि वो कभी भी किसी पार्टी पक्ष में नहीं जाएंगे ऐसे कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र में लोकपाल बिल और राज्यों में लोकायुक्त बिल लागू कराने के लिए असहयोग आन्दोलन करके प्रतिदिन गिरफ्तारी अहिंसा के मार्ग से 23 फरवरी 2016 से संसद सत्र शुरू होनें के दिन से प्रधानमंत्री निवास पर समय : दोपहर 1 बजे दी जाएगी जैसा कि हम लोग जानते है कि संसद और राष्ट्रपति जी द्वारा स्वीकृत लोकपाल बिल और लोकायुक्त बिल लागू न होना संसद का भी अपमान है अभी हाल में ही माननीय उच्च न्यायलय नागपुर खंड पीठ ने 03 फरवरी को कहा है भ्रष्टाचार न रुके तो एक जुट होकर अपना टैक्स ना भरते हुए असहयोग आन्दोलन चलाने का है वक्त... बड़ते भ्रष्टाचार पर ऐसा कहने का समय आना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है।अन्ना के आंदोलन को आज पांच साल हो गएहै और लोकपाल और लोकायुक्त बिलअभी तक लागू नहीं हुआ है। इस कारण से पांच कार्यकर्ता प्रतिदिन गिरफ्तारी देंगे।
प्रार्थी
विष्णुकांत शर्मा (मेंबर,नेशनल टीम)
मोब – 8109030133,9200005133, 7388988999
फेसबुक पेज पर जुड़ने के लिए लाइक करें - https://www.facebook.com/Anna-Samarthak-Gandhivadi-Sangh-879355635493162/?fref=ts
नोट -अन्ना समर्थकों की तरफ से प्रार्थना है कृपया गलती के लिए क्षमा करे यदि सुझाव आपके पास है तो अवश्य बतावे जिससे सुधार किया जा सके
PUBLISHED BY ANJAN K SAMAL
MEMBER-ANNA SAMARTHAK
Comments
Post a Comment